यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 9 अप्रैल 2016

माता की भेंट - तर्ज- हम तुमसे जुदा होके

मैया तेरे द्वारे पर इक दुखिया आया है 
माँ खोलो दरवाजे फरियाद ये लाया है 

दुनिया का सताया हूँ मै तो घबराया हूँ 
माँ तुम न ठुकराना मै जग का सताया हूँ 
आ जाओ मेरी माँ  - न देर लगाओ माँ 

महिमा सुन आया हूँ माँ आस ये लाया हूँ 
मुझे शरण लगा लेना फरियाद ये लाया हूँ 
आ जाओ मेरी माँ - न देर लगाओ माँ 

मै बच्चा तुम्हारा हूँ जैसा हूँ तुम्हारा हूँ 
तुझे छोड़ कहाँ जाऊँ माँ बेसहारा हूँ 
आ जाओ मेरी माँ - न देर लगाओ माँ 

तूने लाखो को तारा है भव पार उतारा है 
अब आई मेरी बारी मुझे तेरा सहारा है 
आ जाओ मेरी माँ - न देर लगाओ माँ 
@मीना गुलियानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें