तू बता दे गुम कहाँ है ढूँढा सारा जहाँ है
ऐसे में बोल भी दे तू छुपा हुआ कहाँ है
आजा कि जिदगी भी अब तो है जाने वाली
रूत ऐसी बदली मेरी जैसी ये रात काली
जब तू नहीं यहाँ तो जीना मेरा कहाँ है
गुमसुम सा ये जहाँ है वीरान सा समा है
दिल को सुकूँ मिलेगा जब तू यहाँ पे होगा
चंदा से ले गवाही तारों भरा भी होगा
आवाज़ तो दे दे मुझको मुश्किल में मेरी जां है
बेबस ये आसमाँ है मंजिल मेरी कहाँ है
आ जल्दी आके मिल जा साहिल तुझे पुकारे
किश्ती को थाम ले तो पा जाएंगे किनारे
दुनिया मेरी बचाले बेदर्द ये जहाँ है
ऐसे में तू कहाँ है संगदिल हुआ समां है
@मीना गुलियानी
ऐसे में बोल भी दे तू छुपा हुआ कहाँ है
आजा कि जिदगी भी अब तो है जाने वाली
रूत ऐसी बदली मेरी जैसी ये रात काली
जब तू नहीं यहाँ तो जीना मेरा कहाँ है
गुमसुम सा ये जहाँ है वीरान सा समा है
दिल को सुकूँ मिलेगा जब तू यहाँ पे होगा
चंदा से ले गवाही तारों भरा भी होगा
आवाज़ तो दे दे मुझको मुश्किल में मेरी जां है
बेबस ये आसमाँ है मंजिल मेरी कहाँ है
आ जल्दी आके मिल जा साहिल तुझे पुकारे
किश्ती को थाम ले तो पा जाएंगे किनारे
दुनिया मेरी बचाले बेदर्द ये जहाँ है
ऐसे में तू कहाँ है संगदिल हुआ समां है
@मीना गुलियानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें