मस्त हवाओं में इन फ़िज़ाओं में तुझको मेरा दिल पुकारे
आ जा आ जा रे तुझको मेरा दिल पुकारे
जल्दी आओ देर न करना दिल मेरा तुझको ही पुकारे
आ जा आ जा रे तुझको मेरा दिल पुकारे
कितना सुहाना आज समा है मौसम भी कितना ही जवां है
हरसू है सूरज की लाली फूलों से महका ये बागबाँ है
आ जाओ इक बार सनम तुम फिर चाहे सौ बार पुकारें
मेरी सदाएं तुमको पुकारें लौट न जाना दिल ये सदा दे
देर न करना आने की तुम दिल मेरा मिलने की दुआ दे
आज खुदा भी मेहरबाँ है दिल वीणा का तार पुकारे
रूठ न जाना ऐसा मौसम जाने फिर आये न आये
रुत ये सुहानी आई है जैसी क्या पता फिर जाके न आये
फूलों की हर डाली पुकारे कजरे की ये धार पुकारे
@मीना गुलियानी
आ जा आ जा रे तुझको मेरा दिल पुकारे
जल्दी आओ देर न करना दिल मेरा तुझको ही पुकारे
आ जा आ जा रे तुझको मेरा दिल पुकारे
कितना सुहाना आज समा है मौसम भी कितना ही जवां है
हरसू है सूरज की लाली फूलों से महका ये बागबाँ है
आ जाओ इक बार सनम तुम फिर चाहे सौ बार पुकारें
मेरी सदाएं तुमको पुकारें लौट न जाना दिल ये सदा दे
देर न करना आने की तुम दिल मेरा मिलने की दुआ दे
आज खुदा भी मेहरबाँ है दिल वीणा का तार पुकारे
रूठ न जाना ऐसा मौसम जाने फिर आये न आये
रुत ये सुहानी आई है जैसी क्या पता फिर जाके न आये
फूलों की हर डाली पुकारे कजरे की ये धार पुकारे
@मीना गुलियानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें