यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 21 अप्रैल 2016

दुल्हन क्यों शर्मा गई



तेरा मुखड़ा चाँद का टुकड़ा
धरती पे ढलता सूरज उतरा
धरा पे चाँदनी छा गई
दुल्हन क्यों शर्मा गई

तेरे नैना है कजरारे लट के गेसू कारे कारे
उमंगो में रवानी आ गई ---------------------------------दुल्हन

तेरी गोरी गोरी कलाई, उसमे चूड़ी है खनकाई
पायल गीत क्यों गा गई -------------------------------दुल्हन --

मेहँदी हाथों में तेरे दमके ,कानो में बाली तेरी खनके
बागों में बहार आ गई -----------------------------------दुल्हन

दुल्हन घूंघट में शर्माए मुखड़ा हाथों में वो छुपाए
ख़ुशी की फुहार आ गई ----------------------------------दुल्हन
@मीना गुलियानी  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें