यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 7 अप्रैल 2015

गुरुदेव के भजन-07 (Gurudev Ke Bhajan-07)




दिल मेरा पुकारे तुझे, बाबा जी तुमको आना पड़ेगा
तरसें तेरे दर्श को नयन मुझे दर्शन दिखाना पड़ेगा


मेरे दिल में तेरी याद है,  मेरे लब पे ये  फरियाद है
किया इकरार तुमने जो बाबा आज तुमको निभाना पड़ेगा


मुझे  बाबा तेरी आस है, दिल में बाबा ये विश्वास है
जब भी भीर पड़ेगी हम पर बाबा तुमको बचाना पड़ेगा


मेरी नैया तो मंझधार है तेरे हाथ मेरी लाज है
खाए हिचकोले नैया भंवर में पतवार चलाना पड़ेगा


बाबा हम तो नादान है देख तेरी ही सन्तान है
         करके माफ मेरी गुस्ताखियों को प्यार अपना लुटाना पड़ेगा        



______________________________******_______________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें