यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 10 अप्रैल 2015

गुरुदेव के भजन-23 (Gurudev Ke Bhajan-23)




बाबा मेरी लाज रखियो सदा दर आया
पार लगा आस पुजा तेरा ही मुझे सहारा
डमा डम  बजे नगाड़ा तेरा नाम मुझे प्यारा

हर पल बाबा जी मै तुमको ध्याऊँ , मुझे न भुलाना बाबा गुण तेरे गाऊं
भूल न जाना  - बेडा पार लगा मेरे बाबा
डमा डम  बजे नगाड़ा तेरा नाम मुझे प्यारा


दिल में बसाई बाबा तस्वीर तेरी , जल्दी से आना बाबा करना न देरी
शरण पड़ा हूँ - आके मुझको बचा मेरे बाबा
डमा डम  बजे नगाड़ा तेरा नाम मुझे प्यारा


दर तेरे आये बाबा लाखों सवाली , दया करो बाबा कोई जाये न खाली
खाली है झोली - बाबा खैर तू पा मेरे बाबा
डमा डम  बजे नगाड़ा तेरा नाम मुझे प्यारा


सारी दुनिया में मची धूम तेरी , करना मेहर तू बाबा न कर देरी
दास तेरा हूँ - मुझे शरणी लगा मेरे बाबा
डमा डम  बजे नगाड़ा तेरा नाम मुझे प्यारा


भंवर में अटका बाबा मेरा बेडा , तेरे ही दर पे डाला है  डेरा
दया करो बाबा - बेड़ा पार लगा मेरे बाबा 
डमा डम  बजे नगाड़ा तेरा नाम मुझे प्यारा


__________________________******___________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें