यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 10 अप्रैल 2015

गुरुदेव के भजन-25 (Gurudev Ke Bhajan-25)



मेरे बाबा का बोलो सारे जयकारा
बोलो जयकारा-बोलो जयकारा -बोलो प्रेम से जय - जयकारा

जो कोई उसका नाम ध्यावे चौरासी कट जावे
पार करे मेरे बाबा उसको बिगड़ी बात बनावे
जो आशा ले द्वार पे अावे - झोली भर ले जावे


गा रहे सूरज चन्द्रमा तारे तेरे खेल न्यारे
मेरे भोले बाबा तूने लाखों पापी तारे
आके पार लगाओ हमको -रो रो तुझे पुकारे


आके सम्भालो नैया मोरी खाए बाबा हिचकोले
दिल डूबा है बीच भंवर में मनवा मोरा डोले
देके दर्शन प्यास बुझाओ - हो जाएं  वारे न्यारे 


___________________________****______________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें