तेरे दर आऊँ तेरा दर्श मै पाऊँ खाली लोट के न जाऊँ बाबा
करदे मेहरबानियाँ -करदे मेहरबानियाँ -
दिल मेरा चाहे तेरे दर्शन को पाना ,तेरे द्वारे पे आना तुझको माला पहनाना
बाबा की सूरत प्यारी लगती प्यारी ,तेरे नाम पे वारी ज़िन्दगानिया
भवन तेरे पे बाबा लाल झंडे झूल रहे , तेरे नाम के प्रेमी सारे जयकारे बोल रहे
भवन की महिमा न्यारी शोभा प्यारी , है जगती जोतें नूरानियां
तेरा द्वारा तो मुक्ति का द्वारा है ,हर गम के मारे को मिलता सहारा है ,
बाबा भव से तारे पार उतारे ,भूलें हम कैसे क़द्रदानिया
____________________________________******________________________________________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें