सताते जो गरीबों को उन्हें ईशवर सताएगा
रुलाते जो अनाथों को उन्हें ईशवर रुलाएगा
भलाई का भला फल है बुराई का बुरा फल है
बुराई जो करेगा वो बुरा फल क्यों न पाएगा
दया दीनो पे कर लीजे किसी को दुःख नहीं दीजे
तुम्हारी नाव को मालिक किनारे से लगाएगा
करो रक्षा अनाथो की दो जो कुछ बन सके भाई
न दौलत में से पैसा भी तुम्हारे साथ जाएगा
फिर किस ऐंठ में भूला भजन कर अपने ईशवर का
अरे नादान फिर ये दम नहीं नर तन में आएगा
@मीना गुलियानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें