मेरे सपने मेरी आँखों में लहराते है
पर वो बाहर बह नहीं पाते है
मेरे सपने होठों पर थरथराते है
पर कुछ कह नहीं पाते है
मेरे सपने छोरहीन नदी के समान है
मन ही इसका महासागर है
मेरे सपनों में संवेदना का पुल है
जो मुझे दुनिया से जोड़ता है
कभी सपनों में अाक्रांत कभी अशांत होता हूँ
मेरे सपने मेरी यथास्थिति का आभास है
मेरे सपनो में क्षितिज का विस्तार है
शब्दों की मार्मिक पीड़ा का संसार है
मेरे सपनो में है एक आकृति एक स्मृति
एक अभिव्यक्ति एक स्पर्श की अनुभूति
मेरी मुट्ठी में बंद है मेरे सपनो का अवशेष
जिनको बड़े यत्न से मैने संजो रखा है
@मीना गुलियानी
पर वो बाहर बह नहीं पाते है
मेरे सपने होठों पर थरथराते है
पर कुछ कह नहीं पाते है
मेरे सपने छोरहीन नदी के समान है
मन ही इसका महासागर है
मेरे सपनों में संवेदना का पुल है
जो मुझे दुनिया से जोड़ता है
कभी सपनों में अाक्रांत कभी अशांत होता हूँ
मेरे सपने मेरी यथास्थिति का आभास है
मेरे सपनो में क्षितिज का विस्तार है
शब्दों की मार्मिक पीड़ा का संसार है
मेरे सपनो में है एक आकृति एक स्मृति
एक अभिव्यक्ति एक स्पर्श की अनुभूति
मेरी मुट्ठी में बंद है मेरे सपनो का अवशेष
जिनको बड़े यत्न से मैने संजो रखा है
@मीना गुलियानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें