प्रेम में तेरे मैने रंग ली चुनरिया
भई बावरिया मै तो प्रेम में तेरे
मै तो भई रे बावरिया
साजन तेरे गाँव में मै तो जबसे आई रे
प्रेम भरी चुनरी तूने ही तो ओढ़ाई रे
रंग गई मै तो अब प्रेम में तेरे
मै तो भई रे बावरिया
ऐसा चढ़ा रंग ये उतर नहीं पाया रे
जितना उतारा उतना गहरा होता पाया रे
दुनिया के जाल से छूटी हिरनिया
मै तो भई रे बावरिया
तेरे संग मैने प्रीत अपनी ये जोड़ी रे
दुनिया से नाता तोडा तेरे संग जोड़ी रे
भूल गई जग सारा सावरिया
मै तो भई रे बावरिया
@मीना गुलियानी
भई बावरिया मै तो प्रेम में तेरे
मै तो भई रे बावरिया
साजन तेरे गाँव में मै तो जबसे आई रे
प्रेम भरी चुनरी तूने ही तो ओढ़ाई रे
रंग गई मै तो अब प्रेम में तेरे
मै तो भई रे बावरिया
ऐसा चढ़ा रंग ये उतर नहीं पाया रे
जितना उतारा उतना गहरा होता पाया रे
दुनिया के जाल से छूटी हिरनिया
मै तो भई रे बावरिया
तेरे संग मैने प्रीत अपनी ये जोड़ी रे
दुनिया से नाता तोडा तेरे संग जोड़ी रे
भूल गई जग सारा सावरिया
मै तो भई रे बावरिया
@मीना गुलियानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें