यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 5 मई 2016

जल उठी शमा तेरे नाम से

ये कौन आया महफ़िल में जल उठी शमा तेरे नाम से
धीरे धीरे चुपके चुपके किसी ने पुकारा मेरे नाम से

यादें है कुछ जागी सी अलबेली इठलाती सी
अरमानो की बस्ती में आई है रुत ये सुहानी सी
पूछा पता फिर आते आते किसने मेरे नाम से

रुत ये सुहानी आई है पुरवाई लहराई है
चम्पा चमेली और महुआ ने ली फिर अंगड़ाई है
ऐसे भला राधा कोई रूठे कैसे श्याम से

सावन की बरखा आई संग में बिजुरी ले आई
उड़ता आंचल गोरी का गेसू की लट बलखाई
पनघट पे गोरी कैसे ठारि मटकी थाम के
@मीना गुलियानी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें