-बिगड़ी बनाने वाले गुरूजी एक तू है
जिसका न कोई जग में उसका सदा ही तू है
तेरा नाम सुनके आया , जग का हूँ मैं सताया
कुछ नज़रे करम करना ,डालो मेहर का साया
दिल की सदाएँ सुनलो मेरा एक तू है ---------
जाऊँ किधर यहाँ से , तू ही ज़रा बता दे
है कौन और मेरा ,तू ही मुझे बता दे
मेरा वास्ता तुझी से मेरी आत्मा भी तू है -----------
तेरे सिवा न कोई ,सुनलो मेरी कहानी
मैं तो फंसी हूँ जग में ,रिश्तों से हार मानी
तू ही मेरी आरजू है तू ही मेरी जुस्तजू है --------
@मीना गुलियानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें