गुरूजी तेरे दर पे आया , यूँ न तू ठुकरा मुझे
तेरे दर दामन पसारा ,चरणों से तू लगा मुझे
तेरे द्वारे आ गया , गुरूजी मैं घबरा गया
अपने कर्मों को देखकर ,गुरूजी मैं शर्मा गया
माफ़ कर देना तू मुझको समझकर नादाँ मुझे -------
गुरूजी मैं नहीं पास हूँ ,फिर भी तेरा ही दास हूँ
विषयों ने भरमा दिया,मैं तो अब घबरा गया
तेरे चरणों में गिरा हूँ, गुरूजी तू अपना मुझे --------
@मीना गुलियानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें