यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 3 जून 2015

माता की भेंट - 81



तू मेरी माता मै लाल तेरा , मै मैया लाल तेरा 
आज मैया तू करना सबपे मेहर ,
करो न देर 

मैया तेरी जोत नूरानी , आके सुनलो मेरी कहानी 
मुझको मैया भवन बुला ले , आके मेरी आस पुजा दे 
मुझपे गमो का छाया अँधेरा 

आ जाओ अब मात भवानी , लाज बचाओ ओ महारानी 
मुझको मैया चरणी लगाले , मेरी बिगड़ी बात बनादे 
बीती है रात अब आया सवेरा 

जागे की ये रात सुहानी , अब तो आजा ओ महारानी 
दर्शन मांगे तेरा सवाली , अब तो आजा शेरा वाली 
दास कहे दुःख हरले माँ मेरा 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें