यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 7 सितंबर 2020

कौन लगाए नैया पार (बार बार तोहे क्या समझाये)

 नैना बरसें नीर बहाएँ सुनलो आके पुकार     (बार बार तोहे क्या समझाये)

तेरे बिन गुरूजी कौन  लगाए नैया पार 


आ जाओ मत देर करो कबसे आये ,नाम दान की भिक्षा दो हम घबराये 

तेरे दर्श को व्याकुल है ---ये सारा संसार तेरे बिन------------------------

नैया मेरी अटक रही मंझधार  में ,तुम बिन मेरा कोई नहीं संसार में 

आके मिटाओ चिंता को--कबसे रहे पुकार तेरे बिन -----------------

तुम बिन दूजा कोई नहीं संसार में ,राहत मिल जाए दिल को तेरी राह में 

प्यास मिटाओ नैनों की---मांगे तेरा दीदार तेरे बिन ----------

@मीना गुलियानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें