मेरे बाबा जी का नाम करे पूरे सारे काम भक्तो याद रखना
पहुंचे वो सुखधाम करे जो भक्ति निष्काम भक्तो याद रखना
बाबा जी का द्वारा जगत से न्यारा है प्यारा इतना
दिल को लुभाएं ये मस्त हवाएं है न्यारा कितना
है प्यारा इतना है न्यारा कितना
देखो बाबा जी का रूप जैसे चढ़ती हो धूप भक्तो याद रखना
पूरे करे सारे वो अरमां हमारे जो निश्चा हो पूरा
कहीं न पग अटके चले वो बेखटके हो काम सब पूरा
हो काम सब पूरा जो निश्चा हो पूरा
बाबा सुख के है धाम बनाएं बिगड़े वो काम भक्तो याद रखना
जो तूने सुख पाना पापों को दूर भगाना सहारा ले उनका
जो दिल तेरा घबराये और जग ठुकराये भरोसा रख उनका
सहारा ले उनका भरोसा रख उनका
करदे गम सारे दूर देवे ख़ुशी भरपूर भक्तो याद रखना
__________________________________********_____________________________________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें