गूँज रहे जय गान तुम्हारे
गूँज रहे जय गान
सत्तावन के अमर शहीदो
गूँज रहे जय गान
एक शतक पहले तुमने ही
एक नया इतिहास लिखा
अचल हिमानी के आँगन में
प्रथम क्रांति का सूर्य दिखा
हिन्दू हर हर महादेव कर
जब रण में हुंकारे थे
बांध कफ़न सर पे जवान
बरस रहे अंगारे थे
जब दुर्गा की शक्ति लिए
गरजी थी झाँसी की रानी
देख फिरंगी कांपे थे भारत
की खड्गों का पानी
आज़ादी के समरांगण में
कूद पड़ा था हिन्दुस्तान
गूँज रहे जय गान तुम्हारे
गूँज रहे जय गान
शाह ज़फ़र के शहजादों का
खून रंग ले ही अाया
रानी की बुझती आँखों का
स्वप्न सत्य बनकर छाया
ले भारत का आज़ाद तिरंगा
लिए शहीदों का वह मान
गूँज रहे जय गान तुम्हारे
गूँज रहे जय गान
सत्तावन के अमर शहीदो
गूँज रहे जय गान
गूँज रहे जय गान
सत्तावन के अमर शहीदो
गूँज रहे जय गान
एक शतक पहले तुमने ही
एक नया इतिहास लिखा
अचल हिमानी के आँगन में
प्रथम क्रांति का सूर्य दिखा
हिन्दू हर हर महादेव कर
जब रण में हुंकारे थे
बांध कफ़न सर पे जवान
बरस रहे अंगारे थे
जब दुर्गा की शक्ति लिए
गरजी थी झाँसी की रानी
देख फिरंगी कांपे थे भारत
की खड्गों का पानी
आज़ादी के समरांगण में
कूद पड़ा था हिन्दुस्तान
गूँज रहे जय गान तुम्हारे
गूँज रहे जय गान
शाह ज़फ़र के शहजादों का
खून रंग ले ही अाया
रानी की बुझती आँखों का
स्वप्न सत्य बनकर छाया
ले भारत का आज़ाद तिरंगा
लिए शहीदों का वह मान
गूँज रहे जय गान तुम्हारे
गूँज रहे जय गान
सत्तावन के अमर शहीदो
गूँज रहे जय गान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें