तुम क्यों चले गए
सपनो के मीत मेरे
भावों के गीत मेरे
कम्पन बने, बने रहे
उलझन भी बन गए
यौवन के नयन खोले
अन्तर में प्यार डोले
जगते ही जगते कैसे
वरदान सो गए
मिलने की आस लिए
युग युग से दीप बाले
झंझा झकोर आई
अञ्चल में बुझ गए
मंझधार नाव छोड़कर
तुम क्यों चले गए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें