यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 4 मार्च 2016

जाओ न परदेस (माँ की फरियाद)


विनती है कर जोड़कर , मुझे अकेला छोड़कर 
जाओ न परदेस 
कैसे मै जी पाऊँगी,  जीते जी मर जाऊँगी 
जाओ न परदेस 

सीने से आके लिपट  मेरे 
भूल पाऊँ न तुझे 
माँ हूँ तेरी भूल न 
फिर लौटके आना तुझे 
रास्ता तेरा देखूँगी 
तारे गिन  गिन रोऊँगी ---------जाओ न परदेस 

याद तेरी आएगी
 हर पल ये तो रुलाएगी 
सपने में भी लोरी गाकर 
माँ तेरे को सुलायेगी 
बेटा जब सो जाएगा 
दिल को चैन आ जाएगा -----जाओ न परदेस 

वादा ये करले तू मुझसे 
तू न भूलेगा मुझे 
ये तेरी बचपन की गलियाँ 
याद आएँगी तुझे 
चंदा जब भी आएगा 
तेरी याद दिलाएगा -------जाओ न परदेस 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें