सखी गाये कोयलिया काली
सखी झूमे वो डाली डाली
झूमे तितली भी बन मतवाली
फूलों पे फिर से शबाब आ गया है
खिलना उन्हें भी रास आ गया है
भाये फूलों की सुगंध मतवाली
टूटे पेड़ों के पत्ते पुराने दिन आए है बड़े सुहाने
हरे पत्ते और नव-कोंपले लिए फूल लगे मुस्काने
पँख फैलाये हुए वन में नाचे मयूर देखो आलि
@मीना गुलियानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें